20230509 162807

भागलपुर में पलक झपकते ही दर्जनों घर जलकर हुआ राख, अगलगी के बाद मची अफरा-तफरी

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में अग्निकांड थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस तरह गर्मी बढ़ रही अगलगी कि घटना बढ़ रही है, ताजा मामला जिले के नथनगर के अजमेरिपुर बैरिया की है जहां आग ने भयावह तबाही मचाई है आग लगने से यहां एक पल में दर्जनों घर जलकर राख हो गए गांव में अफरातफरी मच गई मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम के ग्रामीणों ने घण्टों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि एक घर मे खाना बनाने के दौरान आग की चिंगारी से फूस के छत में आग लगी जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक एक के बाद एक कई घर आग की जद में आ गए, दर्जनों घर जलकर राख हो गए।

इस दौरान कई मवेशियों की भी मौत हो गयी है। किसी की बेटी की शादी होनी थी, तो किसी के बेटे की बारात जानी थी लेकिन आग ने सब कुछ खत्म कर दिया लोग सड़क पर आ गए। मौके पर नाथनगर अंचलाधिकारी स्मृति झा पहुंचकर क्षतिपूर्ति का आकलन कर रहे है ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *