BIHAR: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 4 जनवरी से समाधान यात्रा पर निकल रहे हैं. नीतीश की इस यात्रा पर बीजेपी द्वारा हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने इस यात्रा को विदाई और व्यवधान यात्रा बताया है. उन्होंने कहा कि इनकी यही यात्रा बिहार से विदाई की यात्रा होने वाली है. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कहते हैं कि वे समाधान यात्रा करने जा रहे हैं लेकिन जनता से दूरी बनाकर वे समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि यह नीतीश की विदाई यात्रा होगी. नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति करते हैं. एक ओर विधानसभा और सरकारी भवनों पर महात्मा गांधी के सात सिद्धांत को लिखवाते हैं तो दूसरी ओर वही नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति करके भ्रष्टाचारियों और जातियों उन्माद फैलाने वालों की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने आज सुशासन को कुशासन में बदल कर रख दिया है. राज्य में आज अपराध और भ्रष्टचार चरम पर है और आप इन सबका का समाधान यात्रा करने जा रहे हैं और उसमें जनता से दूरी बना रहें हैं तो फिर यह किस तरह की यात्रा है.
विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कहते हैं कि वे समाधान यात्रा करने जा रहे हैं लेकिन जनता से दूरी बनाकर वे समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा कर रहे हैं. यही यात्रा उनकी विदाई यात्रा होगी. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जनता से दूरी बनाकर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को अपने कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं देना विधायिका को भी कमजोर करना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का अध्यक्ष रहने के दौरान भी वे कहते रहे कि जनप्रतिनिधियों का अपमान ना करें और आज भी वही कह रहे हैं. ऐसे में समाधान यात्रा विदाई यात्रा में बदल जाएगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से बिहार में समाधान यात्रा शुरू कर रहे हैं. समाधान यात्रा आज से शुरू होगी और 7 फरवरी तक चलेगी. सीएम नीतीश आज वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुल 16 दिनों में 18 जिलों में जाएंगे.जब नीतीश कुमार यात्रा करेंगे तो पटना से बाहर 9 रात भी गुजारेंगे. हालांकि प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं, जिन्हें सीएम के समाधान यात्रा से अलग रखा गया है. यात्रा के दौरान नीतीश केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक नीतीश कुमार 4 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक राज्य में समाधान यात्रा पर निकलेंगे.