रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते वर्ष 2022 में नवगछिया पुलिस ने हत्या एवं लूट कांड समेत अन्य विभिन्न अपराधिक मामलों में पूरी सख्ती से काम किया है. वही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस लाइन में बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि- त्वरित विचारण व सामान्य विचारण के माध्यम से 47 कांडो में 93 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है. वहीं 2022 में कुल अवैध आग्नेयास्त्र- 118, जिंदा कारतूस 650 एवं 5 बंम बरामद कर कुल 2086 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. जिसमें 73 हत्या एवं 50 लूट कांडो के अपराधी शामिल है. मुख्य अपराध शीर्ष, विशेष प्रतिवेदित कांड में 373 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बीते गत वर्ष में हीं दुर्दान्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा कुल ₹32000 राशि का ईनाम घोषित किया गया.

वहीं पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने 650 पुलिसकर्मियों को नगद राशि एवं 1971 पुलिसकर्मियों को सुसेवांक से पुरस्कृत किया है. वर्ष 2022 में नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत पुलिस द्वारा दर्ज कुल आपराधिक मामले- 2749 एवं अन्य 2761 कांडो का निष्पादन किया है. पुलिस ने अवैध 118 आग्नेयास्त्र, 650 जिंदा कारतूस एवं 5 बंम बरामद किया है. मद्यनिषेध से संबंधित थाना व एएलटीएफ नवगछिया अंचल द्वारा वर्ष 2022 में की अच्छी कार्यवाही की गयी है. वहीं भूमि विवादों के निपटारा हेतु सभी थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कुल 247 बैठक का आयोजन किया गया. संयुक्त रूप से कुल 438 भूमि विवादों की सुनवाई की गई. जिसमें कुल 313 मामलों का निष्पादन किया गया. एसपी ने बताया कि- भूमि विवाद निपटारा हेतु नियमित रूप से बैठक होने के फलस्वरूप अपराध में कमी दर्ज हो रही है.विभिन्न कार्यालय व जनता से प्राप्त 746 आवेदनों (विभिन्न आयोग/आर०टी०आई० सहित) का निष्पादन किया गया है.
वर्ष 2022 में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत कुल 9453 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. कुल वाहनों की जाँच कर दोषी पाये गये 2250 वाहन चालकों पर MV ACT की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया. जिसके फलस्वरूप – 2,43,5,50 रूपये की चालान राशि वसूली गई है. 11 चालकों के चालक अनुज्ञप्ति रद्दीकरण हेतु प्रस्ताव भी भेजा गया है. कुल 62 दुर्दात फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु कुल-₹32000 की पुरस्कार घोषित किया गया है.
अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वर्ष 2022 में अभियुक्तों के ऊपर सजा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि- 1142 वारंट 58 इस्तेहार एवं 50 कुर्की का निष्पादन किया गया है. वर्ष 2022 में उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज काण्डों में कुल 72 प्रस्ताव वाहन अधिग्रहण हेतु तथा 95 प्रस्ताव भूमि/भवन अधिग्रहण हेतु भेजा गया एवं जप्त शराब के विनष्टीकरण हेतु 126 प्रस्ताव समर्पित किया गया है.