20221223 063252

Naugachia: सेमीफाइनल में नवगछिया ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया, अमन को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

Naugachia: बिहपुर प्रखंड के मैदान पर गुरुवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय वर्सेस नवगछिया के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें रॉबिन ने नाबाद 116 रन तथा आदर्श ने 67 रन का योगदान दिया।

नवगछिया की ओर से ताजीम ने केवल 1 विकेट झटके। वही नवगछिया टीम ने स्कोर का पीछा करते हुये पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।इस तरह से पांच विकेट से जीत दर्ज किया। जिसमें अमन ने 94 और कृष्णा ने 32 रन का योगदान दिया। बेगूसराय के गौतम ने 3 और नीतीश ने 1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अमन को दिया गया।

निर्णायक की भूमिका में लालमोहन व मुकर्रम अली और कॉमेंटेटर अंशु कुमार, राज गौरव रोहित, आर्यन थे। आयोजन को सफल बनाने में प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल, रवि कुमार, विक्की मिश्र, अंशु कुमार, मिलन कुमार एवं सैकड़ो दर्शकगण थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *