रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के बलाहा स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में गुरुवार को गणित के वैज्ञानिक परिचय से साक्षात्कार करवाने वाले महान विद्वान गणितज्ञ श्रीरामानुजम जयंती के अवसर पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। जिसमें 42 समूह बनाए गए। वही प्रत्येक समूह में तीन भैया-बहन अपने प्रदर्शन के साथ सम्मिलित हुए थे। भैया-बहनों के द्वारा एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित भैया-बहनों के मानसिक, सामाजिक, नैतिक तथा मौखिक विकास इत्यादि के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित था। इस मौके पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया।
प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा आशीर्वचन दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु सराहना तथा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। वही गणित आचार्य अभिनंदन द्वारा गणित की विशेषता पर प्रकाश डाला गया। उसके उपरांत बहन नम्रता राज सपना एवं भैया अमन के द्वारा उनकी जीवनी बताई गई। विद्यालय के लगभग 200 से अधिक अभिभावक एवं 500 से अधिक भैया-बहन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम अत्यंत रोचक एवं आकर्षक रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव दिनेश कुमार यादव, समिति सदस्य, भैया-बहन, अभिभावक एवं विद्यालय के विज्ञान तथा गणित के शिक्षक समेत अन्य कई उपस्थित थे।