रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत दो अलग अलग जगह की चार शराबियों को नशे की हालत में, थाना क्षेत्र के पछियारी चौक पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबियों थाना क्षेत्र के धोबिनियां बासा निवासी नक्षत्र यादव के दो पुत्र बबलू यादव व सोनू यादव है.
वहीं पूर्णियां जिला के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती नगर नगडहरी गांव निवासी कैलाश मंडल के पुत्र दीपक कुमार व राजेन्द्र मंडल के पुत्र विकाश कुमार है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार चारों शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Naugachia: खरीक पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार
NAUGACHIA: खरीक थाना की पुलिस ने गोट खरीक से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक प्रमोद हरिजन के पुत्र प्रिंस कुमार है. थाना प्रभारी सुबेदार पासवान व मुकुंद मुरारी ने बताया कि- गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.