रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत मवि खैरपुर कदवा समीप, फोरलेन सड़क किनारे आश्रम टोला से लक्ष्मीनियां कदवा जाने वाली सड़क में, जल निकासी के लिए पंद्रहवीं वित्त योजना के तहत पंचायत के माध्यम से हो रहे पुलिया की निर्माण कार्य को वहां के ग्रामीणों ने रोका दी है. रोक लगाए ग्रामीणों का आरोप है कि- पुलिया निर्माण कार्य में तीन नंबर की ईंट व घटिया सामग्रियां लगाई जा रही है.

ग्रामीणों राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के साथ अन्य की मांग है कि एक नंबर की ईंट लगाई जाय और योजना की प्रकलन राशि की नाम प्लेट यानी बोर्ड जब तक नहीं लगेंगे तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होगी. वहीं उक्त बातों को लेकर संबंधित जेईई प्रितम कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि- आज हम चुनाव के मतगणना ड्यूटी पर हैं. इसके बाद स्थल की निरीक्षण कर उचित कार्यवाही की जायेगी.
वहीं पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि- पुलिया निर्माण में टोटल ईंट एक नंबर की लगाई जा रही है. जिसमें हो सकता है कि 4-5 प्रतिशत दो नंबर ईंट लोडिंग के दौरान कंपनी के मजदूरों से आ गई होगी. कार्य में पुरी तरह पारदर्शिता अपनाई जा रही है. जो भी काम हो रही है वह विभाग के संबंधित जेईई की देख रेख में की जा रही है.