रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर पुलिस ने 50 बोतल पार्टी स्पेशल प्रियम विस्की ब्रांड के विदेशी शराब के साथ एक महिंद्रा स्कार्पियो व दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के चंडी स्थान निवासी कैलाश मंडल के पुत्र सुभाष मंडल (22) है.
वहीं दुसरा मालपुर गांव निवासी जनार्दन मंडल के पुत्र निकेतन कुमार (19) है. पुअनि शशिभूषण कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.