रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने 22 लाख 83 हजार की लागत से बनने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया है. खैरपुर कदवा पंचायत के लोकमानपुर व मालेग्राम के बीच बौकू मंडल के बासा से भुटेश मंडल के खेत तक करीब तीन सौ फीट के दायरे में बनने वाली सड़क की शिलान्यास किया है. जिसकी लागत करीब 3.89 लाख है.
उधर जंगली टोला के कोसी धार समीप दो भागों में छठ घाट निर्माण योजनाओं की शिलान्यास किया है. जिसकी अनुमानित लागत करीब 21.83 लाख है. मौके पर बीआरपी सतीश कुमार सिंह, जेईई प्रितम कुमार, मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, पंचस सरिता देवी, मृत्युंजय राय, ललन राय, बिरजू ठाकुर व रमेश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे.