– मुखिया व जिप ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक समीप, बोड़वा टोला के पुरानी बजरंगबली मंदिर परिसर में, गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन यज्ञ का शुभारंभ किया गया. जहां गाजे-बाजे के साथ हरे राम, हरे कृष्णा की धुन पर 251 कन्याओं ने मंदिर परिसर से फोरलेन सड़क के रास्ते बाबा बिशु राउत पुल समीप कोसी नदी पहुंच कर जल भरी की. उसके बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंचे.
उसके बाद दिन के करीब तीन बजे पंचायत के मुखिया नरेश सिंह व नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर यज्ञ का उद्घाटन किया. वहीं सरपंच सिराज साह, लखनलाल ठाकुर, शिवनंदन सिंह, गणेश सिंह, संजय राय, साजन कुमार, भवेश व रंजीत के साथ समस्त कदवा ग्रामवासियों यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए थे.