रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना की पुलिस ने एक सफारी गाड़ी समेत उसमें रखे 719 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि- थाना क्षेत्र में सुबह गश्ति के दौरान एक सफारी गाड़ी बीरआर-01 एपी 0175 को संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया तो भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.
वहीं गाड़ी के चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब गाड़ी की विधिवत तलाशी ली तो उसमें रखे रॉयल प्लेयर के 750 एमएल की 52 बोतल, 375 एमएल की 235 बोतल व 180 एमएल की 432 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं गाड़ी पर सवार एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक सहरसा जिले के पटुआहा गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र अनिल यादव है.