20221130 212439

Naugachia: कदवा मे लगाया गया किसान चौपाल, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुआल से होने वाली हानी-लाभ के बारे में बताया

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा के मिलन चौक पर नवगछिया ब्लॉक कॉर्डिनेटर मैनेजर रितेश कुमार गौतम, लेखपाल चंद्रकिशोर चीकू, कृषि सलाहकार हितेश चंद की अगुआई में आज एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जहां उपस्थित किसानों को पटना पूजा ग्रुप के आए अन्य सदस्यों ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बता रहे थे कि- खेतों में ऊपजे फसल जैसे- धान मक्का की पुआल को जलाने से क्या क्या लाभ हानि है? पुआल से विभिन्न प्रकार की लाभ के बारे में बताया कि- किसान पहले उस पुआल को पशु चारा के रूप में उपयोग कर सकता है.

उसके बाद सुविधा के अनुसार उसे बेच पेपर मील में गत्ते बनाने के लिए बेच सकता है. उसके बाद खेतों में पानी छोड़ कर उसे सड़ा कर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकता है. या फिर उससे बचे अवशिष्ट को हीं जलाएं.वहीं पुआल जलाने के नुकसान के बारे में बताया गया कि- इसे जलाने से सबसे पहले वातावरण प्रदूषित होता है. दम्मा जैसी कई प्रकार की बिमारी होने की संभावना बढ़ती है. धूएं के प्रदूषण से आंखों की रोशनी जाने की संभावनाएं बढ़ जाती है.

साथ हीं पुआल जलाने से किसान मित्र के रूप में खेतों की जमीं में पाए जाने वाले केंचुआ (जौं) जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाता है वह भी नष्ट हो जाते हैं. इस मौके पर ग्रामीणों किसान सरपंच सिराज साह, दिलीप साह, सदानंद सिंह, दीपनारायण सिंह, विनय कुमार व सिंह के साथ दर्जनों किसान भाईयों मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *