रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक समीप, बोड़वा टोला पुरानी बजरंगबली मंदिर में कल यानि गुरुवार को तीन दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुनी संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए आयोजक द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम शुरू होने से पहले कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी.
जिसमें शामिल कन्याओं द्वारा बाबा बिशु राउत पुल समीप कोसी नदी से जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचेगी, उसके बाद रामधुनी संकीर्तन यज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा. जो एक दिसंबर से लेकर तीन दिसंबर तक किए जाएंगे. वहीं रामधुनी संकीर्तन के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थाओ से जुड़े देवी-देवताओं के रंगारंग कला की प्रस्तुति भी किए जाएंगे.
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक के रूप में समस्त बोड़वा टोला व अन्य कदवा ग्रामवासियों प्रयास कर रहे हैं.