रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना परिसर में, मंगलवार को भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में हीं गड्ढे खोदकर बरामद भारी मात्रा में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया है. भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि- नवगछिया, गोपालपुर व भवानीपुर ओपी के कुल 11 कांडों में जप्त देशी व विदेशी शराब की विनष्टीकरण किया गया है.
जिसमें कुल 399.450 लीटर विदेशी व 211 लीटर देसी शराब समेत कुल 610.450 लीटर शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. उत्पाद निरीक्षक के अनुसार शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है. शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा है कि- शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है.