IMG 20221102 WA0020

Naugachia: विभिन्न जगहों पर सड़क हादसे में 6 लोग हुए घायल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया के विभिन्न जगहों पर सड़क हादसे में छः लोगों घायल हो गए. बताया जा रहा है कि- साहू परवत्ता गांव के पास हुए सड़क हादसे में मंगलवार को दो लोगों के घायल हो गए है. घायलों में साहू परवत्ता निवासी निर्जला कुमारी और पंचानंद राय है. जानकारी मिली है कि- सड़क पर एक अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया.

उधर रंगरा एनएच 31 पर भी हुए सड़क हादसे में भवानीपुर निवासी मयंक कुमार घायल हो गए हैं. मयंक का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है.

एनएच 31 पकरा मोर के पास ऑटो पलटने से भी तीन लोग घायल: एनएच 31 पकरा मोर के पास मंगलवार को एक ऑटो के पलट जाने से ऑटो पर सवार तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में गोपालपुर के बुद्धुचक निवासी दीपक कुमार, मीना देवी और खरीक के अंभो निवासी सरिता देवी है. जानकारी मिली है कि ऑटो बस स्टैंड से खरीक की ओर जा रही थी और पकरा मोड़ के पास असंतुलित हो कर पलट गयी. तीनों घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सबों का इलाज किया गया. मामला नवगछिया पुलिस के संज्ञान में है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *