NAUGACHIA: रँगरा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गुप्त सूचना पर भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतौरिया में छापेमारी करय लूट-छिनतई कांड में शामिल, अप्राथमिकी अभियुक्त रँगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी बिनोद यादव पिता मदन यादव को भतौरिया स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार गत माह नवगछिया के रँगरा थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लगातार लूट-छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान व सूत्रों के आधार पर पूर्व में एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जिसमे गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी सिंटू मंडल को पिछले दिनों पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाइ करते हुए भतौरिया स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया। रँगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि मदन लूट कांड में लाइनर का काम करता था। पूर्व प्लान के साथ वह कई बैंक में रहकर लोगो पर नजर रखता था और अधिक रकम वाले लोगों क को बैंक से निकलने की सूचना गिरोह को देता था। वही कांड को अंजाम देने के बाद ससुराल में छिपकर रहता था।
मदन भवानीपुर स्थित अपने घर को सदा के लिए छोड़ दिया था और स्थाई रूप से भतौरिया ससुराल में रहकर गिरोह के साथ पूर्ण प्लान करके कांड को अंजाम देता था और फिर ससुराल में जाकर छिप जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का रँगरा पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-बसंत कुमार,नवगछिया