रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ज़ख्मी युवक आसाम के बाडेपेटा जिला अंतर्गत वागवट थाना क्षेत्र के सलीमपुर निवासी वाज अली के पुत्र इब्राहीम अली अहमद बताया जा रहा है. जो 15635 ओखा गोहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ रहे थे.
जहां ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से इब्राहिम का सर फट गया है. नवगछिया रेल पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में इलाज कराने के बाद इब्राहीम को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।