रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , ढोलबज्जा
NAUGACHIA: खैरपुर कदवा पंचायत के आश्रम टोला कदवा में चौसा के भटगामा फीडर की हो रही बिजली सप्लाई करीब 48 घंटे से बंद है. ग्रामीणों प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव के साथ अन्य ने लाइनमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि- आश्रम टोला कदवा के फोरलेन सड़क समीप, 11 हजार वोल्टेज वाली हाईटेंशन तार फॉल्ट हो गई.
जिससे पुरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है. जब लाइनमैन को फोन करते हैं तो पहले पेट्रोल खर्चा देने की इकरार कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा लाइनमैन को पेट्रोल खर्चा नहीं मिलने पर पुरे गांव अंधेरे में है.