बिहार के राजनीतिक गलियारों में आए तूफान के बीच अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार लौटने वाले हैं। 17 अगस्त की शाम 6 बजे तक लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंच जाएंगे। बता दें की राबड़ी आवास पर हुई हादसे के बाद लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे।
बिहार की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आया है और इस भूचाल ला केंद्र कहीं न कहीं लालू प्रसाद यादव को माना जा रहा है। लालू प्रसाद यादव भले ही एक्टिव पॉलिटिक्स में नजर नहीं आ रहे लेकिन राजद की बिहार में वापसी में मुख्य किरदार लालू प्रसाद यादव को ही बताया जा रहा है। कोर्ट ने जबसे लालू प्रसाद यादव को बेल दी है उसके बाद से बिहार राजनीति में राजद की स्थिति और मजबूत होती जा रही है। इस बीच बिहार में राजद की सरकार बनने के बाद लालू यादव के बिहार लौटने से राजद कार्यकर्ता बेहद खुश हैं।
आज शाम 6 बजे लालू यादव पटना आ जाएंगे। पार्टी के सभी कार्यकर्ता राजद सुप्रीमो के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां कर रहे हैं। सरकार बनने और मंत्रीमंडल में सबसे ज़्यादा पद मिलने की खुशी भी दुग्नी हो चुकी है। कहा जा रहा है की राजद की बिहार सरकार में वापसी के पीछे असली दिमाग लालू प्रसाद यादव का ही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले लालू प्रसाद यादव की तबियत बहुत बिगड़ गई थी। राबड़ी आवास पर वो फिसल कर गिर गए थे जिसके बाद उनके कंधे में गंभीर चोट आई थी। इलाज के लिए उन्हें पहले पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया था। दिल्ली में इलाज के बाद उनकी तबियत सुधरी और अब जाकर वो बिहार लौटने वाले हैं।