20220817 172312

Bhagalpur: ड्रग्स सौदागरों का सिटी एसपी ने किया पर्दाफाश, ₹2 लाख की ब्राउन शुगर के साथ मास्टरमाइंड समेत 7 अपराधियो को दबोचा

रिपोर्ट – संजय कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस ने ड्रग्स का कारोबार कर रहे 7 अपराधियों को पकड़ा है। कारोबारियों का मुख्य सरगना ऋषि कुमार सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने अपराधियों के पास से 140 ग्राम ब्राउन शुगर (जिसकी कीमत 2 लाख बताई जा रही है),11 मोबाइल फोन,3 मोटरसाइकिल, 2 इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन( जिससे ब्राउन शुगर तौलते थे),10 लाइटर और 2 पर्स भी समेत 35 हजार रुपए नगद बरामद किए है। घटना तातारपुर थाना क्षेत्र रिकाबगंज मुहल्ले की है। जहां मंगलवार की देर शाम 7 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और अपराधियों को धर दबोचा।

इस मामले पर सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि रिकाबगंज इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद तातारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। बीते दिन छापेमारी में 7 अपराधी ऋषि कुमार सिंह (28)जो कि रिकाबगंज का ही रहने वाला है,अजय कुमार (34) बबरगंज थाना क्षेत्र अलीगंज,मोहम्मद सैफी खान (20) तातारपुर थाना नवाब पैलेस,मोहमद प्रिंस (28) मुजाहिद पुर थाना क्षेत्र हुसैनपुर,बिहारी यादव (19) बांका जिला के करहरिया थाना निवासी,गौरव कुमार(18) बांका जिला करहरिया निवासी,अविनाश कुमार (18) बांका जिले के कोला थाना निवासी,को पकड़ा गया है।

मुख्य आरोपी बाहर से ड्रग्स लाकर,लोकल सेलर को बेचता था

सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इनका मुख्य सरगना ऋषि कुमार सिंह बाहर से ब्राउन शुगर लेकर आता था। फिर भागलपुर के लोकल सेलर को बेचता था और लोकल सेलर अपने मुहल्ले में इसकी सप्लाई करते थे। सीटी एसपी ने बताया कि ये ड्रग्स कहां से लाते थे इसकी भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषि सिंह पूर्व में भी ड्रग्स मामले में जेल जा चुका है। 21 दिसंबर 2021 को पिछले बार जेल से छूट कर आया था। इसके अलावा बिहारी यादव और अविनाश यादव भी बांका में जेल जा चुका है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *