रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: इस्माईलपुर प्रखंड के जिला परिषद विपीन मंडल ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन देकर इस्माईलपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारी को स्थाई करने की मांग किया है. आवेदन में कहा है कि- इस्माईलपुर प्रखंड में भूमि विवाद ज्यादा है, जिसका अंचल स्तर से निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है. क्योंकि अंचलाधिकारी, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी और डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति दूसरे विभिन्न अंचलों में कर दी गई है.
जिससे इस्माईलपुर अंचल का कार्य बहुत प्रभावित हो रहा है. वहां के पदाधिकारी और कर्मचारी की नियुक्ति स्थाई तौर पर इस्माईलपुर प्रखंड में हीं की जाए. जिससे प्रखंड के विभिन्न मामलों का निष्पादन ससमय हो सके.