20230821 063005

नवगछिया के कदवा में ट्रांसफार्मर की बिजली काटकर, युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां कदवा में, शुक्रवार की रात गांव के हीं एक आशिक मिजाज युवक के सर पर इस तरह इश्क का भूत सवार हुआ कि एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के लिए गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर की बिजली काट पूरे गांव को अंधेरा कर दिया. उसके बाद घर में सो रही एक महिला के घर में घुस कर युवक ने हथियार का भय दिखा कर जान मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला का पति दरबाजे पर सोया हुआ था.

आशंका होने पर जब पति घर गया तो उसने अपनी पत्नी के साथ हमबिस्तर करते युवक को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर कदवा ओपी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक लक्ष्मीनियां कदवा निवासी चुल्हाय मंडल के पुत्र अरुण मंडल उर्फ बेंगो मंडल है. पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मेडिकल जांच करा आरोपित युवक को जेल भेज दिया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *