20230603 062347

नवगछिया में पांच को महाधरना को लेकर बिहपुर में युवा राजद ने की बैठक

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बिहपुर डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को युवा राजद के तत्वाधानन में युवा राजद जिला ईकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक को मुख्य अतिथि युवा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नीतेश कुमार यादव एवं पुलिस जिलाध्यक्ष अलखैनिरंजन पासवान ने संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यकमों की जानकारी दिया। साथ ही केंद्र सरकार के नीतियों को जन विरोधी बताते हुए जमकर हमला भी बोला।

डॉ नीतेश ने कहा कि विदित है कि राजद द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के एवं जाति आधारित जनगणना को बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ के साथ साथ विपक्ष को सचेत करने के लिए पांच जून को संपूर्ण बिहार में महाधरना दिया जा रहा है। वहीं बैठक में बताया गया कि युवा प्रदेश के नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार के शासन में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, अघोषित आपातकाल की स्थिति के खिलाफ पार्टी के निर्देश पर राज्यव्यापी जिलास्तरीय कार्यक्रम के तहत पांच जून को नवगछिया न्यायालय प्रांगण/मैदान में दिन के 11 बजे से तीन बजे तक पूरे लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस बठक की अध्यक्षता युवा नेता सह बिहपुर के पंसस अमनआनंद ने किया। बैठक में युवा नेता गोपाल यादव, उप मुखिया आज़ाद अंसारी, हेमंत सिंह, कमल यादव, जिला उपाध्यक्ष छतीश कुमार यादव, जिला सचिव गौरव कुमार, कलीम खां, बिरेंद्र चोपड़ा, मुस्तकीम, मुखिया उमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव आदि समेत युवा राजद के नेताओं ने उक्त धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की सामूहिक संकल्प लिया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *