रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: मंगलवार को नवयुवक संघ की बैठक बिहपुर बाजार में मां वाम कालिका नाट्य कला परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अनंत मंडल व संचालन संघ के अध्यक्ष नीतेश उर्फ सिंटू मंडल ने किया। इस मौके पर सचिव राकेश मंडल व कोषाध्यक्ष रोहित पंडित ने बताया कि 12 नवंबर को होने वाले कालीपूजा व दीपावली की पूर्व संध्या पर हरसाल के अनुसार इसबार भी 10 व 11 नवंबर की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयाेजित होगा।

10 को नृजेश कुमार ठाकुर के निर्देशन में डोली की कीमत नाटक का मंचन होगा।जबकि 11 की रात में भजन जागरण/संगीतमय कार्यक्रम होगा। बैठक में कार्यकम के सुचारू आयोजन से लेकर इसके सफल समापन को लेकर रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि कार्यक्रम के आयोजन में सरकारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। बैठक में लालमोहन, रिंकू मंडल, रोहित यादव, आलोक कुमार, आशु पंडित, समीर मुखर्जी, रूपेश माही, रितेश यादव, रोशन, आदित्य व निरंजन आदि युवा उपस्थित थे।