रिपोर्ट – कन्हैया झा , गोपालपुर
NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव बजरंगबली स्थान के समीप नवगछिया से तिनटंगा जाने वाली सड़क से सटे जयप्रकाश के घर में सोमवार की देर शाम चौकी के नीचे एक जहरीला सांप की प्रजाति रसेल वाइपर निकला।
एक अलग तरह से दिखने वाले सांप को देखकर घर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।आस-पास के लोगों के सहयोग और सूझबूझ से रात भर बोरे में बंद कर जहरीले सांप को रखा। जिसे मंगलवार की सुबह खाली बाल्टी में डाला गया। जैसे ही इस अलग ढंग के जहरीले सांप मिलने की खबर आसपास में फैली, देखने वालों की भीड़ उमर पड़ी । लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।