रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बगड़ी टोला कदवा में आज भागलपुर डीआईजी व नवगछिया एसपी गरूड़ को देखने पहुंचे थे. जहां शराब के नशे में एक मोटरसाईकिल चालक ने पुलिस को देख डर से भागने के दौरान एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को धक्का मार दिया. घायल मासूम लालू यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी बतायी जा रही है. धक्का मार भाग रहे मोटरसाइकिल चालक को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने लोगों को झाड़ कर भाग निकले. ग्रामीणों की मानें तो भाग रहे युवक के कमर में छोटा हथियार थे.
जिससे भी ग्रामीणों ने डर कर छोड़ दिया. भागे मोटरसाइकिल चालक कदवा थाना क्षेत्र के ठाकुरजी कचहरी टोला निवासी शाली राय पुत्र नवल राय बताया जा रहा है. धक्का मार भागने के बाद जब पुलिस ने नवल राय की मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो एक स्प्राइट की बोतल में देशी शराब व नास्ता बरामद हुआ. एसपी ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने को कहा है. वहीं कदवा थाने की पुलिस साथ थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने घायल सोनाक्षी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए.