20230320 062225

Naugachia: हथियार लेकर घूम रहे अपराधी को पुलिस ने झपटकर पकड़ना चाहा तो..पुलिस पर हीं तान दी हथियार, चकमा देकर हुआ फरार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला में पुलिस पिकेट के सामने हथियार लेकर घूम रहे एक बाइक सवार युवक को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो युवक ने पुलिस पर हीं हथियार तान दिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को झपट कर हथियार तो छीन लिया लेकिन, अपराधी बाइक को छोड़ भाग गए. बताया जा रहा है कि- बीते 28 अक्टूबर 2016 को खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा निवासी मुखिया पुनम देवी के पति कमलेश्वरी भागत को अपराधियों ने उसके दरबाजे पर हीं गोली मार हत्या कर दिया था. जिसके बाद गोला टोला कदवा के हीं महेंद्र सिंह के पुत्र छोटू सिंह को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें छोटू जेल की हवा खाकर जमानत पर बाहर निकले हैं. वहीं घटना के बाद से परिजन की सुरक्षा के लिए कमलेश्वरी भागत के दरबाजे पर हीं एक पुलिस पिकेट दिया गया है. जो अभी तक है.

वहीं रविवार को सभी सुरक्षा गार्ड अपने ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच छोटू सिंह पुलिस पिकेट के सामने से हीं कमर में एक लोडेड थ्रीनट लिए प्लेटिना मोटरसाईकिल से घूम रहे थे. जहां सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान की नजर उस हथियार पर चली गई. पुनः दोबारा जब छोटू सामने से गुजर रहे थे कि पुलिस ने छोटू को रोकना चाहा तो पुलिस पर हीं हथियार तान दिया. दुसरे गार्ड ने झपट कर हथियार तो छीन लिया लेकिन छोटू पुलिस के चंगुल से झपटी मार मोटरसाईकिल छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने हथियार और मोटरसाईकिल बरामद कर लिया है.

वहीं छोटू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने छापेमारी के दौरान छोटू के बड़े भाई चन्द्रशेखर सिंह को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि हथियार लेकर छोटू घूम रहा था जो भाग गए तो पुलिस ने उसके भाई को क्यों गिरफ्तार कर लिया है? जिसपर पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों द्वारा आज किसी बड़े घटना को अंजाम दिया जाना था. जो पुलिस की चौकसी बच गया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *