20221118 072511

Naugachia : कदवा के फोरलेन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें ग्रामीणों, नहीं तो.. 2 दिन बाद चलेगी बुलडोजर

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कोसी नदी पर बने बाबा बिशु राउत पुल सह संपर्क पथ निर्माण कार्य के करीब छः साल बीत चुके हैं. पुल सह संपर्क पथ निर्माण के लिए वहां के स्थानीय लोगों की जमीन तो अधिग्रहण कर जमीन मालिकों को उचित मुआवजे की भुगतान कर दिया गया है. लेकिन, वहां के स्थानीय लोग अपनी निजी धाक जमाने के फिराक में फोरलेन सड़क को इस तरह अतिक्रमण कर चुके हैं कि आए दिन लगातार सड़क दुघर्टना हो रही है. जहां अब तक दर्जन भर लोगों की जानें जा चुकी है. जिसका मुख्य कारण फोरलेन सड़क को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेना.

मालूम हो कि कदवा के लोगों ने फोरलेन सड़क को इस तरह अतिक्रमण कर बैठा है कि- सड़क के बीच डिवाइडर पर हीं मक्का, धान की पुआल व विभिन्न प्रकार की जलावन, मवेशियों का आशियाना साथ हीं उपजे फसल को सुखाने के साथ-साथ अनाज को सड़क पर हीं ढेड़ कर रखना आम बात हो गई है. यहां तक कि स्थानीय लोग यह भी ख्याल नहीं रखते हैं कि जहां फोरलेन सड़क की कटी डिवाइडर एक दुसरे लेन पर जाने के लिए होता है. उस जगह भी बड़ी बड़ी ढेड़ जमा कर बैठे हैं. जिसके कारण एक लेन से दुसरे लेन जाने वाले राहगीरों को आगे से आने वाली छोटी-बड़ी वाहन दिखाई नहीं पड़ते और वह सड़क दुघर्टना के शिकार हो जाते हैं. इन सभी बातों को देखते हुए कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के विशेष पहल पर आज कदवा के गोला टोला काली मंदिर में एक आम सभा आयोजित की गई.

जिसमें उक्त बातों को उपस्थित लोगों ने समर्थन करते हुए पचगछिया टोला, गोला टोला, मिलन चौक, बोड़वा टोला, व प्रतापनगर तक पैदल मार्च किया. पैदल मार्च में थानाध्यक्ष के साथ कदवा दियारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, सरपंच सिराज साह, खैरपुर कदवा पंचायत के सरपंच सुबोध मिश्र, पूर्व मुखिया अजय कुमार, माले नेता रामदेव सिंह, मणिकांत सिंह, गुरुदेव सिंह, समाजसेवी सह मुखिया पुत्र सोनू कुमार जायसवाल, रामबालक राम, श्रवण राय, पंचस मृत्युंजय राय के साथ अन्य गणमान्य लोगों शामिल थे. सभी ने अतिक्रमणकारियों को जागरूक करते हुए दो दिन का समय देते हुए सड़क से अतिक्रमण हटाने का आग्रह कर रहे थे.

दो दिनों के अंदर फोरलेन सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी हिदायत देते हुए सारे सामान जप्त कर थाने लाने की बात कहा है. वहीं ग्रामीणों राधेश्याम रजक के साथ अन्य ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर हालत में सड़क से अतिक्रमण हटाना चाहिए. इस अतिक्रमण के चलते लोगों की जानें जा रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *