20220928 080854

Naugachia: कदवा के फोरलेन सड़क की बंद नालियों को ग्रामीणों ने खोला, अब ग्रामीण सड़कों के लोगों की जिंदगी बन रही नर्क, नाली निर्माण की मांग

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा के फोरलेन सड़क में बारिश की पानी बहाव को लेकर बनाए गए नालियों को स्थानीय लोगों ने पूर्वी लेन में आदर्श उच्च विद्यालय कदवा के दक्षिणी छोर से लेकर मिलन चौक तक बंद कर दिया था. जिसके कारण लगातार हो रहे बारिश से फोरलेन सड़क पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने से वाहन चालकों व अन्य राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसकी पड़ताल करते हुए रीसेंट बिहार न्यूज़ की टीम ने उक्त बातों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद अगले हीं दिन खबर का असर देखने को मिला. जहां बंद नालियों को ग्रामीणों ने खोल दी और सड़क पर जमा बारिश की पानी की निकासी फोरलेन की बनी नालियों से नीचे हो गई है.

लेकिन वहीं बोड़वा टोला में ग्रामीण सड़कों पर फोरलेन पानी चढ़ जाने से वहां के लोगों का जिंदगी अब नर्क बन रही है. ग्रामीण सड़कों में पानी निकासी के लिए नाली की निर्माण नहीं होने से वहां जमा गंदे पानी की सरंद से लोग परेशान हैं. कारू राय के घर से लेकर मिलन चौक के हटिया मार्ग तक सड़क पर पानी जमा हो जाने से छोटे-बड़े व्यवसायी, दुकानदारों व खरीददारी करने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो की जहां फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर, किए गए भूमि अधिग्रहण की करीब 40 फीट जमीन सड़क के दोनों तरफ तो छोड़ दिया गया है.

लेकिन संबंधित विभाग का उस ग्रामीणों क्षेत्रों में काफी लापारवाही देखने को मिल रही है. जहां ग्रामीण क्षेत्र है वहां उस 40 फीट जमीन के बाद फोरलेन की बहाव वाली पानी कहां जमा होगी इस बाद की विभाग के द्वारा अनदेखी की गई है. लोगों के गांवों व सड़कों तक फोरलेन की पानी से जलजमाव हो रही है. ग्रामीणों जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, दीपनारायण सिंह व सरपंच सिराज साह के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार व बीडीओ चंदा भारती से पानी निकासी के लिए फोरलेन के पूर्वी लेन किनारे मिलन चौक से मोहन सिंह के बासावटों होकर नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *