NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के बोरवा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार के द्वारा दिनदहाड़े शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में बोरवा गांव के ग्रामीणों के द्वारा उसे बंधक बना लिया गया। शराब पीकर हंगामा करने को लेकर के स्थानीय लोगों के द्वारा परबत्ता थाना पुलिस को सूचना दिया। पुलिस द्वारा तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर के थाना लाया गया। जहां पर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि नवीन कुमार आए दिन विद्यालय परिसर में शराब पीकर के बवाल करते रहता है।
इसी के तहत यहां पर मंगलवार को भी प्रधानाध्यापक के द्वारा शराब पीकर के हुडदंग कर रहा था जिस पर ग्रामीणों के द्वारा तत्काल बंधक बनाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। परबत्ता पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर के उसकी जांच कराया जा रहा है।
इसके बाद आगे की कारवाई किया जाएगा। वहीं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि किसी शिक्षक के द्वारा शराब पीकर के हंगामा किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की इसकी सूचना हम देकर कार्रवाई करेंगे।