20230914 075329

Naugachia: नवोदय विद्यालय नगरपारा में विज्ञान ज्योति प्रतियोगिता पुस्तक वितरित

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य ओम प्रकाश कुमार, विजे प्रभारी अभिमन्यु कुमार, शिक्षक अजीत कुमार एवं डी के सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों का वितरण भागलपुर विजे छात्राओं के बीच किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित की जाती है। इसका उद्देश्य विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एस टी ई एम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है। विज्ञान ज्योति द्वारा विद्यालय स्तर पर कक्षा नवम से बारहवीं की छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

प्राचार्य रोशन लाल ने छात्राओं से कहा, विज्ञान ज्योति कार्यक्रम छात्राओं को विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत उन्हें कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता संबंधित 18 पुस्तकें प्रति छात्रा निःशुल्क दी गई, ताकि बेटियाँ नित्य नये नये कीर्तिमान स्थापित करें। जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा, भागलपुर सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय और बांका नवोदय की भी कुल 100 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं और इसके विभिन्न कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा रही हैं। विज्ञान ज्योति कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं को यह समझने में मदद मिलती है कि वे विज्ञान के क्षेत्र में स्कूल से कॉलेज और उसके बाद शोध से लेकर नौकरी तक कैसे आगे बढ़ें। छात्राओं को ऑनलाइन शैक्षणिक सहायता ससमय उपलब्ध कराई जाती है। विद्यालय में छात्राएं विज्ञान ज्योति के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *