रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्ण शराब बंदी कानून लागू किए जाने के करीब 6 साल पूरे हो चुके हैं. जहां शराब बंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पुलिस भी अपराध के साथ-साथ सबसे ज्यादा शराब कारोबारी व पियक्कड़ को धर-दबोचने में लगे हुए हैं. फिर भी राज्य के हर जिले में प्रतिदिन देशी व विदेशी शराब की बरामदगी, कारोबारी और उसके सेवन करने वाले की गिरफ्तार होने की खबर सामने आते रहते हैं. इसी बीच भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत कदवा ओपी थाने की पुलिस ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है.
जो प्रेरणा स्रोत भी है. ज्ञात हो कि कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को पीछले करीब दो महीना पहले थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां कदवा में योगेंद्र मंडल व उसकी पत्नी संगीता देवी के द्वारा शराब के कारोबार करने की गुप्त सूचना मिला था. जिसके बाद जब पुलिस छापेमारी करने पहुंचे तो योगेंद्र मंडल को पुलिस का भनक लगते हीं घर में रखे शराब फेंक दिया गया. फेंके गए पॉलिथीन में पैक शराब उसके बांस फूस वाली टाट में अटक गई थी. जिस दौरान पॉलिथिन फट जाने से उसके शराब बह गए. मौके पर से पुलिस ने शराब बनाने वाली एक छोटी-सी हांडी बरामद कर नशे की हालत में योगेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
जेल से बाहर आए योगेंद्र मंडल को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के साथ विशेष पहल कर उस शराब कारोबारी दोनों पति-पत्नी को शराब का धंधा छोड़ देने का आग्रह करते हुए उन्हें मदद कर के दुसरे धंधा से जुड़ने को कहा. जिस पर दोनों पति-पत्नी ने थानाध्यक्ष का बात स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कई काम-धंधे करने का विकल्प उस शराब कारोबारी को दिया. जिस पर योगेंद्र मंडल की पत्नी संगीता देवी ने सिलाई कढ़ाई की काम करने का विकल्प चुने.
जिसके बाद आज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल की मदद से संगीता देवी को एक सिलाई मशीन भेंट किया है. शराब की धंधा छोड़ने की शर्तों पर सिलाई मशीन पाकर दोनों पति-पत्नी काफी खुश थे. जहां दोनों पति-पत्नी ने वादा करते हुए कहा है कि- अब शराब ना बेचेंगे और ना हीं उसके सेवन करेंगे. मौके पर पंच बीरबल मंडल के साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे. वहीं इलाके में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व मुन्ना मंडल के इस सराहनीय कार्य की काफी चर्चा हो रही है.