20221222 072533

Naugachia: बेकाबू ट्रैक्टर ने मां और 2 वर्षीय बेटी को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिया गांव के काली मंदिर के समीप ग्रामीण सडक पर शौचालय ढोने वाले अनियंत्रित ट्रैक्टर से डिमहा तेलिहारी गांव जा रही एक महिला एवं दो वर्षीय बच्ची को सामने से धक्का मारकर कुचल दिया। हादसे में बच्ची व महिला दोनों की मौके पर ही मौत गयी। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रैक्टर को रोक कर विरोध किया गया। घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना सहित परबत्ता, कदवा, नवगछिया थाना व गोपालपुर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया। वही घटना की सूचना मृतिका के परिजनों को दी गयी। पहले तो पता ही नहीं चल रहा था कि महिला व बच्ची कहां की है? मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के झआरी गांव निवासी पंकज ठाकुर की पत्नी सरस्वती उर्फ आरती देवी 26 वर्ष और पुत्री रिका कुमारी 2 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक महिला अपने पति व बच्चों के साथ अपने मम्मियां ससुर के गांव डिमाहा तेलिहारी जाने हेतु ऑटो से उतरकर बच्ची को गोद में लेकर मोबाईल से बातचीत करते हुए पैदल जा रही थी कि अभिया गांव से शौचालय की टंकी साफ कर वापस लौटने के दौरान उक्त ट्रैक्टर ने सामने से दोनों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतका रंगरा गांव के शंभू ठाकुर की बेटी है। अपनी दो पुत्रियों के साथ ममियां ससुराल लालमोहन ठाकुर के यहां जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही हो अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे मृतका सरस्वती देवी उर्फ आरती देवी एवं उसकी गोद में दो वर्षीय बच्ची रिका कुमारी मौके पर ही मौत हो गयी। अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि हमलोग समझाने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्घटना से मृत्यु पर मिलने वाली सरकारी लाभ दिया जाएगा।

घटना की सूचना पर मृतिका का भाई दीपक मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों व प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से लिया। दीपक ने बताया कि मृतिका की एक पांच वर्ष की बच्ची भी साथ में थी जो बाल-बाल बच गई। घटनास्थल पर मृृतका के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। धीरे-धीरे मायके रंगरा एवं ससुराल रुपौली के झलारी से परिजन पहुंच रहे थे। उक्त ट्रैक्टर के चालक गोपालपुर थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी संजय कुमार की ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया। गोपालपुर पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल ड्राइवर को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *