20221010 063716

Naugachia: बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कुचला, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 गुदरीया स्थान शोरूम के समीप शनिवार रात 9:15 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव निवासी स्व हरि साह के पुत्र कैलाश साह 30 वर्ष बताया गया है। मृतक कैलाश का नवगछिया जिरोमाइल में पान की दुकान है। जहां से हर रोज की तरह देर रात दुकान बंद कर अपनी एफजेडएस मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। तभी शोरूम गुदरीया स्थान के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को सीधा धक्का मार दिया और रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में मौके पर ही कैलाश की मौत हो गई। मृतक चार भाई एक बहन में मंझला था। तीनो भाई किराना दुकान चलाता है।

घटना की सूचना मिलते ही पत्नी जयमाला देवी, दो पुत्र संचित कुमार 8 वर्ष, पुत्री पूजा 6 वर्ष, पुत्र प्रियांशु 4 वर्ष सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो जाती है। रोते-रोते उनके आंख सूज गए है। मृतक कैलाश साह को दो पुत्र एक पुत्री है। तीनो बच्चे अपने पिता के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे। घटना से मृतक के घर के आसपास का माहौल गमगीन हो गया है। परीजन के रोने चिल्लाने की आवाज से गोसाईंगाँव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है। आस-पड़ोस के लोग परीजन को सांत्वना व ढांढस बंधाने में जुटे हैं। नवगछिया बीडियो ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परीजन को सरकारी सहायता के रूप में मुआवजा देने की बात कही है। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया। पत्नी जयमाला देवी के बयान पर नवगछिया थाने में कांड दर्ज हुआ।

नवगछिया पुलिस जिले में वाहनों के तेज रफ्तार की तरह प्रत्येक दिन बढ़ रहे सड़क दुर्घटना को लेकर दो पहिया और साइकिल सवार यात्रा करने वाले लोगों को सड़क पर यात्रा करने में डर लग रहा है। इस तरह से बढ़ रहे हादसों पर शाशन प्रशासन की चुप्पी यह साबित करती है कि एनएचआई की सड़कों पर चलने वाले लोगों की जान का कोई परवाह किसी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को नही है। बीते 10 वर्ष में सड़क हादसों का आंकड़ा देखा जाए तो हजार पार हो जाएंगे। वही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी के कारण आगे और भी भयावह हो सकती है। इलाके के प्रबुद्ध समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से नवगछिया में बढ़ते सड़क हादसों पर ध्यान आकृष्ट करने एवं हादसों पर रोकथाम के लिए ठोष पहल करने की अपील किया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *