रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में सड़क हादसे का दौर थामने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लगातार लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. शनिवार को बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी ज्योति सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह(20) का सड़क हादसे में मौत हो गई. अंकित कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनगामा के 12वीं का छात्र था.
मृतक का बड़ा भाई विक्की सिंह ने बताया कि- अंकित अपना आधार कार्ड को लेकर मोटरसाइकिल से नारायणपुर प्रखंड जा रहे थे. जहां रास्ते में हीं दिलीप पेट्रोल पंप समीप एनएच-31 पर एक बेकाबू अज्ञात टेंकराली ने रौंदते हुए फरार हो गए. जिससे मौके पर हीं अंकित की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बिहपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।