20240604 074002

नवगछिया: बेकाबू पिकअप ने टूरिस्ट बस को मारी सामने से मारी जोरदार टक्कर, बस चालक सहित 4 यात्री जख्मी

NAUGACHIA: बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार इमली चौक के समीप एनएच 31 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से यूपी जा रही एक जिंदल ट्रेवल्स टूरिस्ट बस संख्या यूपी 17 टी 9568 और नारायणपुर की तरफ से नवगछिया की ओर जा रही पिकअप संख्या बीआर 01 जीएच 7791 के आमने सामने सीधी टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद टूरिस्ट बस चालक ने टक्कर से बचने में अपना नियंत्रण खो दिया और वही अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में सड़क किनारे उतर गई। इस दौरान बस पर सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गया। वही उक्त पिकअप सड़क के बीचोबीच पलट गई। हादसे में बस चालक सहित बस पर सवार कुल चार यात्री घायल हो गए। जबकि अन्य सभी यात्रियों को आंशिक चोटें आई है। वही पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बिना देर किए सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। बस पर महिला-पुरुष, वृद्ध व कई बच्चे सहित लगभग चालीस यात्री सवार थे। घायलों में बस चालक देवेंद्र, रसोइया राजेंद्र, ओमवती शर्मा, आशा राम शर्मा और ओमवती देवी शामिल है। बस चालक देवेंद्र का हाथ टूट गया एवं अन्य अंगों में भी चोट है। राजेंद्र का सिर फूट गया है। अन्य सभी यात्रियों को आंशिक चोटें आई है। बस पर सवार एजेंसी के कर्मी आशु कश्यप ने बताया कि विगत 22 मई को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला से कई दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करते हुए गुवाहाटी मां कामाख्या का दर्शन के लिए चले थे। बताया कि हापुड़ से नैमिसारण सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, काठमांडू, दार्जलिंग से काठमांडू कामाख्या गए। वहां से शिलांग का भ्रमण कर 1 जून की शाम सभी यात्री टूरिस्ट बस से पूर्णिया के रास्ते गया बनारस इलाहाबाद होते हुए यूपी लौट रहे थे।

नवगछिया जीरोमाइल से आगे बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दिया। पिकअप पर बैटरी लोड है। बिहपुर पुलिस ने उक्त पिकअप को जप्त कर लिया है। वही पुलिस चालक व वाहन मालिक का पता कर रही है। बस के यात्रियों के अनुसार पिकअप चालक को नींद आई थी। पिकअप चालक गलत दिशा में अचानक आ गया और जोरदार टक्कर मार दिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, सभी यात्री सुरक्षित हैं। चार यात्री आंशिक रूप से जख्मी हुए है। देर शाम दूसरे बस से सभी सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना हुए। थानाध्यक्ष ने कहा, किसी ओर से आवेदन नही मिला है आवेंदन मिलने पर कानूनी कार्यवाई होगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *