20240613 071433

नवगछिया: बेकाबू पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, 1 की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत दूसरा मायागंज रेफर

NAUGACHIA: ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत लगदाहा 14 नम्बर सड़क पर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार अज्ञात मैजिक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को जोरदार धक्का मार दिया। घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर हालत में ख़रीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है। मृतक युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गोड़ियारी निवासी अमर कुमार पिता छोटेलाल मंडल 19 वर्ष बताया गया। वही गंभीर रूप से घायल युवक ख़रीक के अठनिया गांव निवासी अंकित कुमार पिता विद्यानंद राय उम्र 18 वर्ष बताया गया। जिसका इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है। अंकित का दांया पांव और हाथ टूट गया है एवं अन्य अंगों में भी जख्म व चोट है। बताया गया कि उक्त पिकअप काफी तेज रफ्तार में था। मोड़ के समीप अचानक धक्का मारकर मौके से एनएच 31 की ओर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही ख़रीक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। वही घायल युवक को ख़रीक पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंकित को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमर और अंकित रिश्ते में मौसेरे भाई हैं। मृतक अमर के परीजन ने बताया कि अमर आठ जून को अपने घर से ख़रीक अठनिया मौसी के यहां अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से गया था, जहां से भाई अंकित के साथ मौसेरी बहन के घर बेगुसराय चला गया।

दो दिन बहन के यहां रहकर ग्यारह जून को अठनिया पहुंचा। वही बुधवार की सुबह अंकित के साथ गोपालपुर सैदपुर गोड़ियारी अपना घर लौट रहा था। जहां ख़रीक थाना क्षेत्र एनएच 31 से लगदाहा रामगढ़ जाने वाली लगदाहा 14 नम्बर सड़क पर मोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गया। ख़रीक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परीजन को सौंप दिया। ख़रीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता छोटेलाल मंडल के फर्द बयान पर अज्ञात पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

अमर पढाई में अच्छा था, सरकारी नौकरी का था सपना: घटना की सूचना मृतक अमर के घरवालों को मिलते ही परीजन रोते बिलखते मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचे। जहां मृतक की मां कुंदन देवी, भाबी नूतन देवी, कल्पना देवी शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे। परिजनों के क्रंदन से अस्पताल परिसर शोकाकुल था। घरवालों ने बताया कि चार भाइयों में छोटा अमर पढाई में अच्छा था। इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास किया था। सरकारी नौकरी का सपना था। बड़ा भाई फुटस मंडल, नीतीश मंडल, रवीस मंडल पिता छोटेलाल मंडल सभी का रोरोकर बुरा हाल है। अमर के पिता किसान है दो भाई विवाहित है। तीनो भाई पिता के कामों में हाथ बंटाते हैं। घटना के बाद सैदपुर गोढियासी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। देर शाम स्थानीय गंगा घाट पर शव का साह संस्कार कर दिया गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *