रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , ढोलबज्जा
NAUGACHIA: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में इन दिनों सीबीसी मशीन खराब रहने से मरीजों को जांच कराने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सुगर जांच कीट, मलेरिया जांच कीट व ब्लड जांच के केमिकल्स भी उपलब्ध नहीं है. बाहर दवाई वितरण के कॉन्टर की सेड भी आंधी में उड़ गए हैं.
जिससे रोगियों को परेशानी हो रही है. उक्त बातों को लेकर लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास ने बताया कि- सीबीसी मशीन खराब की रिपोर्ट जिला भेज दी गई है.
वहीं सुगर व मलेरिया जांच के जो भी कीट वगैरह हैं शनिवार को उपलब्ध करा दी जायेगी. दवाई वितरण सेड भी जल्द लगा दिए जायेंगे.