रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहपुर प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिमुहान कोसी नदी पर बने छठ घाट पर बिसहरी स्थान के समीप रविवार अहले सुबह छठ पूजा पर अर्घ्य देने गए दो युवक की स्नान करने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मृतक झंडापुर ओपी क्षेत्र के औलियाबाद हिरदीचक वार्ड संख्या- 3 निवासी मोहम्मद रुस्तम के पुत्र मोहम्मद इरसाद उर्फ बिट्टू (19) और मोहम्मद खलील के पुत्र मोहम्मद परवेज आलम (20) बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने 5 दोस्तो के साथ कोसी घाट अर्घ्य देने गया था. इससे पूर्व पांचों स्नान करने लगे और एक एक के बाद कोसी नदी के अथाह पानी में डूबने लगे. मौजूद लोगों ने डूबते युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े, जिसमें तीन युवकों को किसी तरह बचा लिया गया.
वहीं दो युवक नही बच पाए. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 5 युवक स्नान करने के दौरान सेल्फी ले रहे थे मोहम्मद परवेज का पाँव फिसला और वह गहरे पानी मे चला गया. फिर इरसाद भी उसी गहरे खाई में चला गया. जिसके बाद दोनो के पीछे एक-एक कर पांचों दोस्त डूबने लगे. तीन युवकों को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया. लेकिन, वही परवेज और इरसाद नही बच सके. हादसे की सूचना मिलते ही बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ रोहित कुमार, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी कोसी घाट पहुँचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन के लिए कोसी नदी में तलासी करने में जुटे गए. वहीं घटना के 5 घंटे बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम नही पहुंचने के कारण उग्र ग्रामीणों ने प्रशासन पर दोषारोपण कर रहे थे.
जानकारी मिलने पर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत स्थानीय जीप सदस्य रेणु चौधरी, जीप सदस्य मोइन राइन, इरफान आलम व इलाके के अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी कोसी घाट पहुंचे और परिजनों समेत ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. उधर घटना की सूचना से मृतक के घर वालो में कोहराम मचा हुआ था. जहां सुबह छठी मैया का पूजा समाप्त होते हीं हिरदीचक टोला में रोने चिल्लाने की आवाजें दूर दूर तक गूंजने लगी. दोनो के घर पहुंचे आप-पास के सगे-संबंधियों लोग भी दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे. घरवालो के क्रंदन से आसपड़ोस में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक दोनों युवक बीए पार्ट1 का छात्र था. पिता मजदूरी कर घर का भरणपोषण करते थे. मृतक परवेज दो भाई पांच बहन में छोटा था.
पुत्र के लिए माँ जैतून खातून व पिता समेत भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल था. वहीं मृतक इरसाद छह भाई दो बहन हैं. मृतक की माँ साजिदा खातून पिता व भाई बहन दहाड़ मारकर रो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई थी. नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने मृतक के परीजन को सांत्वना देते हुए कहा कि दो बोट के साथ एसडीआरएफ टीम द्वारा शव की तलासी की जा रही है. मंगलवार को सुबह फिर तलास शुरू होगी. तत्काल दोनो के परीजन को आपदा से मिलने वाली सरकारी सहायता राशी प्रदान की जाएगी.
जीप सदस्या रेणु चौधरी ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
हादसे की जानकारी मिलते हीं जीप सदस्या रेणु चौधरी सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को फोन कर हादसे की सूचना आग्रह पूर्वक देते हुए एसडीआरएफ टीम को भेजने की मांग की. जीप रेणु चौधरी ने अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है.
जीप सदस्या ने बताया कि- अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को जो भी दिशा निर्देश मिलता है उसका सही से पालन नही होता है. घाट पर न तो नाव, न गोताखोर और न ही बेरिकेटिंग किए गए थे. छठ घाट से सौ गज की दूरी पर 40 फिट गड्ढा है और बेरिकेटिंग कही नही किया गया और न ही मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. श्री रेणु ने बताया की हम खुद छठव्रती हैं, दोनो मृतक मेरे पड़ोसी हैं. दोनो का घर मेरे निवास स्थल के पीछे है. हादसे की बात सुनते ही घाट पर पहुंचे. जहां पूर्व से झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सदलबल मौजूद थे.