रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में, बच्चे-बच्चों के बीच हुई लड़ाई में छोटे भाई को बचाने आई दो बहनों को लाठी डंडा व ईंट पत्थर से मार मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने की बात सामने आई है. घायल दोनों बहन दीपा कुमारी व रिमझिम कुमारी और भाई अभिषेक कुमार तीनों के पिता रविंद्र प्रसाद सिंह को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया है. दीपा कुमारी के सर पर गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज के बाद दीपा को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए मायागंज अस्पताल भागलपूर रेफर कर दिया है. वही अनुमंडल अस्पताल में अभिषेक और रिमझिम कुमारी का इलाज चल रहा है. घायल दीपा ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई में हुई लड़ाई में जब मैं अपने भाई को बचाने गयी तो डोली कुमारी, कविता देवी, प्रियंका देवी ,सुधीर कुमार और छोटू कुमार ने मुझे मारना शुरू कर दिया.
जब मेरी बहन रिमझिम कुमारी मुझे बचाने आयी तो उसको भी मारने लगा. उन लोगों ने तीनो भाई बहन को मार-मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में नवगछिया थाना में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.