20220726 073946

Naugachia: बरारी गंगा घाट से जल भरकर जा रहे दो श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला; 1 की घटनास्थल पर मौत दूसरा गंभीर हालत में मायागंज रेफर » Recent Bihar

  • पुलिस ने ट्रक को किया जप्त
  • लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

NAUGACHIA: परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशीला पहुंच पथ खगरा के समीप मैन सडक पर सोमवार तड़के 3 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने जल चढ़ाने जा रहे दो पैदल श्रद्धालु को पीछे से रौंद दिया। हादसे में एक श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक नवगछिया नौनियापट्टी वार्ड संख्या- 20, निवासी चाय दुकानदार दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ शंभु 38 वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता बताया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल नौनियापट्टी के अजीत कुमार है। बताया जा रहा है कि दिलीप चार दोस्तो के साथ भागलपुर बरारी गंगा घाट से जल भरकर नवगछिया के गौशाला मंदिर भगवान को जल अर्पण करने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छाय लदी ट्रक संख्या- बीआर 10 जीबी 5806, काफी तेज रफ्तार में थी।

सैकड़ो श्रद्धालु सड़क के किनारे से पैदल बोलबम, हरहर महादेव के जयघोष के साथ नवगछिया की ओर आगे बढ़ रहे थे। तभी खगरा के समीप पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने तेज रफ्तार के कारण श्रद्धालुओं पर ट्रक चढ़ा दिया।

इस दौरान दर्जनो श्रद्धालुओ ने गड्ढे में कूदकर हादसे का शिकार होने से किसी तरह खुद को बचाया। वही दिलीप और अजीत को ट्रक ने चपेट में ले लिया। दिलीप के सिर पर ट्रक का आगे का पहिया चढ़ गया था जिस कारण पूरा चेहरा बर्बाद हो गया था। वही हादसे में अजीत कुमार का पैर पूरी तरह टूटकर बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है कि अजीत के पैर पर ट्रक के पीछे का पहिया चढ़ ग़या था। सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे औऱ घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।

वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेजा गया। घायल अजीत की गम्भीर हालात देखकर डॉक्टर ने नवगछिया से मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। परिजन द्वारा उसका इलाज भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। इधर घटना की सूचना दिलीप के घरवालों को मिलते ही सभी परिजन रोते-चिल्लाते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और दिलीप के शव से लिपटकर सभी दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक की पत्नी सीमा देवी समेत वृद्ध माँ सुदामा देवी, यीशु 10, रोहित 8 वर्ष सबो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक गौशाला गेट पर वर्षों से चाय की दुकान चलाता था।

बताया की मृतक के पिता राजेंद्र गुप्ता भी गौशाला गेट पर चाय बेचते थे। दिलीप के मृत होने से अब इनके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। क्योकि दिलीप के घर मे एकमात्र चाय बेचकर कमाने वाला और उस पैसे से परिवार चलाता था। अब दोनो मासूम का परवरिश कौन करेगा, दोनों बच्चे की पढ़ाई कैसे होगी। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। वही दिलीप का शव घर पहुँचते ही आसपास के सैकड़ो लोग शव देखने पहुंचे। पड़ोस के लोग परिजन को सांत्वना व ढाढस देने में जुटे थे। मृतक तीन भाइयों बड़ा और दो बहन में छोटा है। इस बारे में परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि उक्त ट्रक को जप्त कर लिया गया है। वही मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया। कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई करने में जुटी है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *