रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के डाकघर रोड में आज एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक घोघा के घोघा गांव निवासी महेंद्र साह के पुत्र गोपाल साह बताया जा रहा है. जो अभी नवगछिया के तेतरी चौक पर मिठाई की दुकान चलाते हैं. गुस्से में आत्महत्या की कोशिश करने की नीयत से जहर खाया युवक पत्नी की नाम जूली देवी बता रहा था.
नवगछिया के एक दुकान से जब जहर खरीद कर युवक ने का लिया तो स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई. और तुरंत उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए मायागंज रेफर कर दिया है.