रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया के खरीक रेलवे स्टेशन से पहले दो महिला व एक बच्चा की मौत शुक्रवार को करीब 10:00 बजे ट्रेन से कटकर हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों महिला मे से एक नवगछिया के मदतपुर गांव निवासी बुचो सिंह की पत्नी रेखा देवी दुसरी महिला पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वलपाड़ा गांव निवासी साजन कुमार सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी व साजन कुमार सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार है।
घटना मदतपुर से खरीक रेलवे स्टेशन जाने के पहले अम्भो रेलवे ढाला से 500 मीटर पूरब बिजली पोल संख्या- 62/25 व 62/27 के बीच हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।
जहां मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि मृतक महिला बच्चा की इलाज कराने खरीक स्टेशन से ट्रेन पकड़ खगडिय़ा डॉक्टर के यहां जाने वाली थी। जो मदतपुर से पैदल हीं रेलवे ट्रेक पकड़ खरीक स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी बीच अम्भो ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से दोनों महिलाओं व एक बच्चा की कट कर मौत हो गई.