रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में दो अलग-अलग जगहों से तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया के जीआर नंबर- 17/14 के दो वारंटी बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर निवासी दिनेश कुमार के पुत्र राकेश कुमार व राजेश कुमार को प्रपुअनि उमाशंकर एवं बज्रा प्रभारी के द्वारा अभियुक्तों को घर गिरफ्तार किया गया है.
उधर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नवगछिया के एसटी नंबर- 1497/2005 के वारंटी अभियुक्त नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अनिल सिंह को पुअनि हरिशंकर कश्यप ने गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.