रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में हुए अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में रसमीला देवी, नवगछिया पुलिस लाइन के सुरेश प्रसाद सिंह एवं तेतरी निवासी शैलेन्द्र कुमार झा के पुत्र गौतम कुमार घायल हो गए हैं.
सभी का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया. वही सुरेश प्रसाद सिंह को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है.
मारपीट में तीन घायल
NAUGACHIA: नवगछिया के यमुनियां गांव में हुए आपसी मारपीट में तीन लोग घायल हो जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि- घायलों में रवींद्र यादव, उनके दो पुत्र सन्नी कुमार एवं लालू कुमार है. रविंद्र यादव की पत्नी शिवानी देवी भी घायल हो गई है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया. जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के मायागंज रेफर किया गया है.