20221218 163138 1

नवगछिया: नगर परिषद चुनाव में कहीं हुई मारपीट, तो कहीं ईवीएम हुआ खराब, एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या / दुर्गेश कुमार , नवगछिया

NAUGACHIA: नगर निकाय के पहले चरण में भागलपुर जिले के पांच नगर पालिका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जो संध्या 5 बजे समाप्त होगी. इस दौरान सुल्तानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर परिषद, और जिले में पहली बार बनाए गए तीन नगर पंचायत पीरपैंती, अकबरनगर और कहलगांव में पहली बार 3 ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया कराई गई.जिसमें मतदाताओं ने मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद और पार्षद के लिए मतदान किया.

पहली बार ईवीएम से मतदान कर रहे मतदाता मतदान के प्रति काफी उत्साहित दिखे. सुबह से ही मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं की भी लंबी कतार देखी गई. एक और जहां मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए मतदान करने की बात करते दिखे वहीं पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे.

मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था: वही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र उच्च विद्यालय नवगछिया सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया. जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि – नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रही है. भयमुक्तय और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर 7 लेयर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रही है. SDO , SDPO और हेड क्वार्टर डीएसपी दल बल के साथ मतदान केन्दों का जायजा ले रहे है. वही उन्होंने उम्मीद जताया कि- शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण और भयमुक्तय वातावरण में मतदान होगी.

मतदान केन्दों पर 2 समर्थकों के बीच हुई मारपीट: वही नगर परिषद नवगछिया के सामुदायिक भवन मक्खाताकिया मतदान केंद्र पर वार्ड नंबर 18 से पार्षद पद के उम्मीदवार पुष्प कुमारी के समर्थक कुणाल गुप्ता और गोपाल मंडल भारती के समर्थक के बीच नोंक-झोंक के बाद मारपीट हुई. इस मामले पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि- अब तक दोनों में से किसी भी पक्षों की ओर से शिकायत नहीं मिली है. शिकयत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ईवीएम हुआ खराब, 1 घंटा मतदान बाधित: वही नवगछिया नगर परिषद वार्ड नंबर 24 के प्राथिमक विद्यालय देशवाली कन्या मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद 89 मतदान हो चुका था. जिसके बाद चैयरमैन उम्मीदवार वाली ईवीएम मशीन खराब हो गई. जहां करीब 1 घंटे तक मतदान बाधित रही. वही दूसरा ईवीएम मशीन लगाने के बाद वोटिंग शुरू हुई.

59.25% हुआ मतदान : अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में कंट्रोल रूम बनाया गया है.जहां से नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्रों की जानकारी ली जा रही है. बता के की – कुल 62 मतदान केंद्रों पर 59.25% मतदान हुई.जिसमे की पुरुषों मतदान का प्रतिशत 59.24% और महिलाओं का मतदान 60.75% है.

एसपी ने मतदाताओं से किया अपील: वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मतदाताओं से अपील किया कि- शांतिपूर्ण और भयमुक्तय होकर मतदान करे, किसी के भी दवाब में आकर मतदान न करें. वही उन्होंने कहा कि- मतदान के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करते है तो.उसके लिए नवगछिया पुलिस सख्त है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *