रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गत गुरुवार की शाम बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ मधेपुरा व भागलपुर जिले के सीमांत क्षेत्र चौसा के खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट पर हुए भयानक सड़क हादसे में एक नई मोड़ सामने आई है. जहां कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा हैं कि उस भीषण सड़क हादसे का जिम्मेदार चौसा के वहीं कार है जो दुर्घटनाग्रस्त है. जिसके मालिक शशि जायसवाल हीं है. जिसके अनियंत्रित कार ने हीं टेंपो में जोरदार ठोकर मारी थी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए नवगछिया के एक युवक बादल कुमार ने बताया कि-वह घटना के वक्त उसी रास्ते से गुजर रहे थे.
जिसने आंखों सामने यह घटना घटित होते हुए देखि. जहां एक ठाकुरजी कचहरी टोला के दूध व्यवसाई भी थे. जिसने हादसे का वह दृश्य देख अपना होशोहवास खो कर यानि उसे (फीट) आ जाने आने पर उसने अपना आपा खो कर जमीन पर उसी बेहोशी की हालत में सो गया. वहीं दुसरा विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि- चौसा के कार चालक घटना के पहले मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा एक शिक्षक से मिलने आया था. जहां उसे वह शिक्षक नहीं मिलने पर कार चालक शिक्षक के घर चौसा मिलने गया था.
वहां से पुनः वापस लौटने के क्रम में कार नवगछिया जीरोमाइल की तरफ काफी तेज रफ्तार में जा रहे थे. इसी बीच टेंपो खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट के कटिंग डिवाइडर होकर पूर्वी लेन से खैरपुर ढोलबज्जा के रास्ते मोहनपुर जाने वाले थे. इसी बीच चौसा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार के द्वारा ठोकर मारने पर इ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई और अन्य सात आठ लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.