रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में इन दिनों चोर-लूटेरों का आतंक चरम पर है. जहां चोरी लूट व डकैती के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि- आज देर रात पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत महदत्तपुर गांव में चोरों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक समेत उसके बगल के हीं एक अन्य के घरों में करीब 2.25 लाख की जेवर समेत 1.75 लाख से ज्यादा नगदी उड़ा ले गए. पीड़ित परिजनों की मानें तो नागों सिंह के घर की दो कमरे में चोरी हुई है. घर के कुछ सदस्यों ने दरबाजे की सिर्फ कुंडी लगा रात में एक समारोह पर चले गए थे.
जहां घर की बॉक्स वाली पलंग को उठा कर उसमें रखे करीब दो लाख रुपए की जेवर में चार जोड़ी पायल, सोना की अंगूठी, नाथ टीका, बाली, दो बजरंगबली छाप की चकती समेत डेढ़ लाख रुपए नगद चुरा ले गया. वहीं बगल के हीं सेवानिवृत्त शिक्षक महेश ठाकुर के घर से भी ताला लगा दो बड़े और दो छोटे बक्से की चोरी कर ली गई.
चोरी की घटना के बाद चोरों ने बगल के केले खेत में बक्से की ताला तोड़ कर उसमें रखें कपड़े, पैसा, कान, नाक, व पैर की पायल समेत करीब पच्चीस हजार की ज़ेवर व शिक्षक के बक्से में रखे रुपए ले लिया और टूटे बक्से, कपड़े व महेश ठाकुर के कागजात को खेत में हीं छोड़ दिया है. घटना के बाद सभी परिजनों ने परबत्ता थाना पहुंच कर आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे. वहीं मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.