रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया एनएच- 31 पकरा मोर से करीब 100 मीटर आगे न्यू सर्राफ ऑटोमोबाइल में अज्ञात चोरों ने चार लाख रुपये के सामाम व 21 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली है. दुकान के मालिक रंगरा के मसूदनपुर वैसी गांव निवासी राजकुमार सिंह ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.
जिसमें राजकुमार ने कहा है कि- अज्ञात चोरों ने उसके दुकान से कई तरह के पार्ट्स बैटरी, इन्वर्टर, सोलर समेत अन्य पार्ट्स जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये के सामानों व नगदी 21 हजार की चोरी कर ली है. उक्त मामले को लेकर नवगछिया पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.