रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: इस्माइलपुर प्रखंड जिला पार्षद विपीन मंडल ने भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को एक आवेदन देते हुए असमय आई बाढ़ से किसानों की हुई फसल क्षति की मुआवजा देने की मांग किया है. आवेदन में विपीन मंडल ने कहा है कि- इस्माईलपुर प्रखंड में बहुतायत तौर पर विभिन्न प्रकार के फसल की बुआई हो गई थी.

जहां टमाटर, परवल, कद्दू, करेला व अन्य प्रकार की सब्जियां की नगदी फसल जिसमें की फूल-फल भी आ चुका था. गंगा में असमय बाढ़ से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के पानी में डूब कर बर्बाद हो गई. जिससे हजारों किसानों के स्थिति आर्थिक रूप से दयनीय हो चुकी है. इसलिए किसानों की बर्बाद फसलों का आकलन करा करा जल्द उन्हें मुआवजा दी जाए.